सारा समय मीडिया
ऊंचाहार , रायबरेली । ग्रामीण सत्ता पंचायती राज संगठन ने ऊंचाहार देहात के प्रधान धनराज यादव को रायबरेली का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । उनके मनोनयन पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक चंद अवस्थी ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की सूची जारी करते हुए कहा कि संगठन पूरे प्रदेश में बड़ी सक्रियता के साथ काम कर रहा है । उन्होंने धनराज यादव का मनोनयन करते हुए कहा कि जल्द ही रायबरेली में संगठन बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है। धनराज यादव के मनोनयन पर ऊंचाहार के कई प्रधानों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से नरेंद्र यादव , गंगा विष्णु यादव , देशराज साईं के अलावा अन्य लोगों वीरेंद्र यादव , सुरेन्द्र यादव आदि शामिल है।