रोहनिया सीएचसी अधीक्षक के इशारे पर धड़ल्ले से लिखी जा रही बाजारी दवाएं
सीएचसी अधीक्षक ने कहा मरीजों के कहने पर ही लिखी जाती हैं बाहरी दवाएं।
रोहनिया रायबरेली । सीएचसी अधीक्षक के इशारे पर इन दिनों शासन की मंशा पर पलीता लगाया जा रहा है । खुलेआम मरीजों को बाजारी दवाएं लिखी जा रही हैं।
एक मेडिकल स्टोर संचालक की माने तो सीएचसी से लिखी गई दवाओं में 30 से 40 प्रतिशत संबंधित डॉक्टर को कमीशन दिया जाता है।
जबकि तीमारदारों की माने तो प्रसव के दौरान लड़की पैदा होने पर 2 हजार तथा लड़के के पैदा होने पर 3 हजार रुपए वसूले जाते हैं।
पूरे प्रकरण में अधीक्षक डॉक्टर अनवर का कहना है कि मरीजों के कहने पर ही बाहरी दवाएं लिखी जाती हैं ।यदि जबरन बाहरी दवाएं लिखने की शिकायत आती है तो जांच करवाई जायेगी।