शासन mi मंशा ठेंगे पर, सीएचसी में जमकर लिखी जा रही बाजारी दवाएं

Sara Samay News

रोहनिया सीएचसी अधीक्षक के इशारे पर धड़ल्ले से लिखी जा रही बाजारी दवाएं

सीएचसी अधीक्षक ने कहा मरीजों के कहने पर ही लिखी जाती हैं बाहरी दवाएं।

रोहनिया रायबरेली । सीएचसी अधीक्षक के इशारे पर इन दिनों शासन की मंशा पर पलीता लगाया जा रहा है । खुलेआम मरीजों को बाजारी दवाएं लिखी जा रही हैं।
एक मेडिकल स्टोर संचालक की माने तो सीएचसी से लिखी गई दवाओं में 30 से 40 प्रतिशत संबंधित डॉक्टर को कमीशन दिया जाता है।
जबकि तीमारदारों की माने तो प्रसव के दौरान लड़की पैदा होने पर 2 हजार तथा लड़के के पैदा होने पर 3 हजार रुपए वसूले जाते हैं।
पूरे प्रकरण में अधीक्षक डॉक्टर अनवर का कहना है कि मरीजों के कहने पर ही बाहरी दवाएं लिखी जाती हैं ।यदि जबरन बाहरी दवाएं लिखने की शिकायत आती है तो जांच करवाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *