ऊंचाहार।शिव मंगल मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज ऊंचाहार,रायबरेली ने तहसील ऊंचाहार में तीसरा स्थान लाकर दबदबा कायम रखा। हाईस्कूल के छात्र आदित्य विश्वकर्मा ने 93% अंक लाकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांशु ने 92.5% अंक लाकर द्वितीय स्थान और ज्योति में 89.3% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में दीक्षा ने 91.6% अंक लाकर प्रथम स्थान श्वेता मौर्या ने 83.2% अंक लाकर द्वितीय स्थान और आदित्य सिंह ने 81.6% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षाफल 98% रहा। छात्रों ने सफलता का श्रेय कॉलेज के कुशल प्रबंधन और अनुशासन तथा अध्यापकों के गुणवत्तापूर्ण अध्यापन को दिया, कॉलेज के प्रबंधक डाo आरo पीo मौर्य, प्रधानाचार्या मीरा मौर्य, एसoएनo साहू, अध्यापकगण एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी।
Related Posts
त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित
- sarasamay
- January 10, 2024
- 0
विधायक ने किया भूमि पूजन
- sarasamay
- October 19, 2023
- 0