ऊंचाहार-न्यायालय में हुए समझौते के बाद भी पति ने महिला को मारपीट कर घर से भगा दिया और बक्से का ताला तोड़कर आभूषण भी निकाल लिये, पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
ये भी खबर देखें –
मामला क्षेत्र के महेशगंज मजरे खोजनपुर गाँव का है,गाँव निवासी मीरा का कहना है कि छ वर्ष पूर्व उसकी शादी गाँव निवासी रोहित कुमार के साथ हुई थी ,उसकी चार वर्ष की बच्ची भी है,आरोप है कि पति ने कुछ दिनों पूर्व उसे मारपीट कर घर से भगा दिया तो उसने न्यायालय में वाद दायर किया, जहां एक माह पूर्व दोनों को एक साथ रहने के लिए समझौता कराया गया जिसके बाद भी पति ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया और बक्से का ताला तोड़कर जेवरात भी निकाल लिये, शुक्रवार को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही की जायेगी।