ऊंचाहार-संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पीने से युवक की हालत बिगड़ गई, परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
मामला क्षेत्र के गांव पुरबारा का है, गाँव निवासी शिवलखन के बेटे मनोज कुमार 20 वर्ष ने मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक ने कीटनाशक पिया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।