कार्यक्रम के तहत बेटियों को आत्मरक्षा और महिला उत्पीड़न सहित अन्य मामलों पर त्वरित पुलिस सहायता के संबंध में जानकारियां दी
सारा समय मीडिया
सलोन ।नगर स्थित बीपीसीएल पब्लिक स्कूल आशियाना नगर में महिला सशक्तिकरण पर कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह और महिला पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज – 5 के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में बेटियों ,महिलाओं और स्त्रियों ,के ऊपर होने वाले अपराध , छेड़छाड़, शारीरिक मानसिक रूप से होने वाले उत्पीड़न, के संबंध जानकारी और उसके संबंध में प्रशासन और पुलिस द्वारा किए जाने वाले प्रयास महिला हेल्पलाइन नंबर 112 ,1090 के बारे में जानकारी दी गई उसके संबंध पत्रकों का वितरण किया गया, साथ में पिंक बूथ की जानकारी और उसे जानकारी में गोपनीयता का भी ध्यान रखा जाएगा, और बेटी ,महिलाओं और बच्चों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी, इस संदर्भ में महिला सिपाहियों द्वारा बेटियों को सुंदर-सुंदर जानकारी दी गई, इस अवसर पर विद्यालय की की बेटियों द्वारा सुंदर-सुंदर स्लोगन लिखे गए नारे लगाए गए, और महिला सशक्तिकरण पर सुंदर गीत ,भाषण और भारत के महान नारियों का चरित्र चित्रण भी किया गया, इस अवसर पर विद्यालय की एक बेटी दीक्षा गुप्ता द्वारा कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह का एक फोटो स्केच भी तैयार करके दिया गया , इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ने अपने क्षेत्र की सभी बहन बेटियों और महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में लेने महिलाओं संबंधी अपराध में तुरंत कार्रवाई करके दोषियों को तुरंत दंडित किया जाएगा और क्षेत्र की बेटियों बच्चियों को शासन की मंशा के अनुरूप एक सुंदर स्वच्छ और भय मुक्त वातावरण दिया जाएगा, और अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा की सभी प्रकार के आपराधिक तत्व सुधर जाएं नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समाजसेवी सुनील साहू ने थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया कि आपके द्वारा क्षेत्र में बेटियों और महिलाओं के जागरूकता संबंधी जो भी प्रयास किया जा रहे हैं उससे समाज में एक सामाजिक चेतन आएगी और लोग अपराध करने से दूर भागेंगे, इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामंत्री रोहित गुप्ता ने भी बेटियों को संबोधित किया, और युवा मोर्चा मंडल महामंत्री शशांक साहू ने भी कार्यक्रम की कुशल रूपरेखा तैयार की, इस अवसर पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा उपाध्याय विधि प्रकोष्ठ के नागार्जुन प्रसाद गुप्ता मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कौशल सब इंस्पेक्टर प्रवीण पुंज, विद्यालय इंचार्ज शिवम गौतम,नदीम ,सलमान, यासमीन ,आफरीन ,नाजिया, शिवांगी, सलोनी,नीलम,सोनम, रिया , अविनाश मौर्य,अंजलि तहरीम आदि। विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक सुनील साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया और। जिन जिन बच्चियों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुति की सभी को कोतवाली प्रभारी द्वारा और महिला टीम द्वारा सम्मानित किया गया,