सलोन।उपडाकघर सलोन में जीडीएस एबीपीएम जसवंत सिंह के सेवानिवृत्त होने पर डाकघर परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।पोस्टमास्टर दिनेश चन्द्रा सहित कर्मचारियों ने शाल, रामायण, डायरी, प्रतीक चिन्ह,घंडी व बर्तन छाता भेटकर उन्हें सम्मानित किया।सलोन डाकघर में तैनात रहे जीडीएस एबीपीएम जसवंत सिंह शनिवार को सेवानिवृत्त हो गये। उन्होंने लगभग 39 साल तक वे सलोन डाकघर में पैकर के पद पर तैनात रहकर कार्य किया।पोस्टमास्टर दिनेश चन्द्रा ने पैकर के सेवानिवृत्त होने पर फूलमाला पहनाकर उनकी विदाई की गई।इस मौके पर पोस्टमास्टर दिनेश चन्द्रा ने कहा कि जसवंत सिंह ने सलोन डाकघर में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दिया है।जो मेहनत और कर्मठता को दरसाता है।इस मौके अर्ध निरीक्षक राकेश कुमार, अविरल श्रीवास्तव, सहायक पुष्पेन्द्र सिंह, हरीराम, जगतपाल यादव, राघुवेन्द्र सिंह,शैलेश सिंह, उदयभान सिंह रमेश, शिव मोहन यादव, राम सुमेर , अमित श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, सुशील , सूरज, आदि लोग मौजूद रहे।
Related Posts
घर से दवा लेने जा रहा बाइक सवार चार पहिया वाहन की टक्कर से घायल
- sarasamay
- March 20, 2024
- 0