सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह व उनकी बहू ब्लॉक प्रमुख शिवानी भी दिशा की बैठक से लौटी वापस
सारा समय मीडिया
रायबरेली ।ऊंचाहार विधायक ने किया राहुल की बैठक का बहिष्कार
राहुल गांधी की इसी बैठक का विधायक मनोज पांडेय ने बहिष्कार कर दिया। ‘दिशा’ बैठक में उन्होंने पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मामले में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की। राहुल ने इसका समर्थन नहीं किया। इसके बाद मनोज पांडेय बैठक बीच में छोड़कर बाहर आ गए।
सम्बंधित वीडियो खबर –
उन्होंने कहा- राहुल गांधी का रवैया बहुत अड़ियल है। देश के पीएम की मां को बिहार में उनके मंच से गाली दी गई। ये देश की मांओं का अपमान है। मनोज पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं। सपा ने हाल ही में उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया।
इससे पहले, सरेनी से सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह और उनकी ब्लाक प्रमुख बहू शिवानी सिंह बैठक से वापस चली गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने पहले इनवाइट किया, लेकिन जब वह पहुंचे तो गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया गया