ऊंचाहार-ऑनलाइन सेंटर पर रखे लैपटॉप को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया, चोरी हुए लैपटॉप की कीमत हजारों रुपये बतायी जा रही है, सेंटर संचालक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
अरखा गाँव निवासी अनुपम अग्रहरि गाँव के पास से गुजरी पाइपलाइन के पास ऑनलाइन सेंटर का संचालन करता है, उसका कहना है कि रविवार की दोपहर वो दुकान खोलकर नित्यक्रिया के लिए चला गया था, थोड़ी ही देर में वो वापस लौटा तो दुकान में रखा लैपटॉप गायब मिला, पीड़ित ने चोरी हुए लैपटॉप की कीमत 48 हजार रुपये बतायी है, मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।