-रायबरेली- आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर शुक्रवार को दोपहर बाद जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने डलमऊ गंगा घाट पर पहुंच कर नाव के द्वारा सड़क घाट से लेकर वीआईपी घाट पथवारी घाट संकट मोचन घाट रानी काशी वाला गौरा पार्वती घाट श्मशान घाट सहित सभी 17 घाटो का बारीकी से का निरीक्षण किया तथा मेला कोतवाली मेला स्टैंड एवं बैलगाड़ी एवं शरणार्थियों के स्थलों को देखा तथा अपने मता हातो को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द तैयारी को पूरी किया जाए तथा किसी प्रकार की स्नार्थियों को परेशानी ना हो जिसको कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए तथा बाद में तहसील डलमऊ तहसील सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव पंचायत कैलाश नाथ पटेल नगर पंचायत बड़े बाबू सोहराब अली सहित अन्य तमाम अधिकारी व कर्मचारी घर मौके पर उपस्थित थे
Related Posts
घर वापस लौट रहे युवक की दबंगों ने रास्ते में रोककर कर दी पिटाई
- sarasamay
- March 21, 2024
- 0
दुखद है जनपद बदायूं की घटना- अजय राय
- sarasamay
- March 20, 2024
- 0