सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा ऊंचाहार से 750 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम ऊंचाहार पुलिस के पास मुखबिर की सूचना आई की एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर कस्बा की ओर जा रहा है ।मुखबिर की सूचना पर सख्त हुई पुलिस ने कस्बा कलावरन टोला निवासी अजय जायसवाल पुत्र गोविंद जायसवाल को सात सौ पचास ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है ।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति इससे पूर्व में भी जेल जा चुका है ।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।