सारा समय मीडिया
सलोन ।कोतवाली के पूरे राजा मजरे रसूलपुर गांव में अपनी झोपडी में सो रही 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी ,प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रातः उसके झोपडी में काफी खून फैला हुआ था ,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बिना किसी जांच के सील करवा दिया ।ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मानने को तैयार नहीं है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है।
गांव निवासी दुःखी लाल(65 ) गांव के किनारे एक झोपडी बनाकर रहता था ,उसकी झोपडी से कुछ दूरी पर उसके बेटे ने अपनी एक गुमटी रखी हुई थी ।
बुधवार को दुखीलाल रोज की तरह खाना खाकर सो गया और प्रातः झोपडी के अंदर उसका शव मिला ।
सूचना पर पहुंची डायल 112 के साथ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
उधर दुखी लाल के पुत्र शांति लाल को भी पुलिस अपने साथ ले गई ।