आशीष तिवारी को भारतीय रेल के डिवीजनल रेलवे कमेटी (DRUCC) ने मंत्रालय द्वारा सदस्य किया नामित

Sara Samay News

सूचना पर क्षेत्रीय लोगों ने दी जमकर बधाइयां 

आशीष तिवारी पूर्व में रायबरेली जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर भी हो चुके हैं निर्वाचित

सारा समय मीडिया

 रायबरेली ।रेल मंत्रालय भारत सरकार (रेलवे बोर्ड) द्वारा आशीष तिवारी निवासी निगोंहा ऊंचाहार रायबरेली को भारतीय रेल के डिवीजनल रेलवे कमेटी (DRUCC) ने मंत्रालय द्वारा सदस्य नामित किया गया है, ज्ञात हो कि आशीष तिवारी पूर्व में रायबरेली जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर भी निर्वाचित हो चुके हैं, वर्तमान में ग्राम निगोहां के प्रधान हैं, श्री तिवारी के मनोनयन से ब्लाक प्रमुख रोहनियां राकेश पासी, ब्लाक प्रमुख डलमऊ षिवराम रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख दीनषाह गौरा उदयभान गौतम आदि ने कहा कि श्री तिवारी के (DRUCC) के मनोनयन से जहां विधान सभा और जिले के लोगों की रेल विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण आसानी से सम्भव हो पायेगा, वहीं भाजपा मण्डल अध्यक्ष ऊंचाहार पवन सिंह, मण्डल अध्यक्ष जगतपुर के के पटेल, मण्डल अध्यक्ष दीनषाह गौरा, क्षेत्रीय मंत्री राम अभिलाष कौषल, प्रधान शिवनायक पाण्डेय, प्रधान बृजेश यादव, रज्जन दुबे, प्रधान प्रमोद सिंह, प्रधान अशोक पासी, प्रधान गोलू सिंह, नरेन्द्र शुक्ला, सुनील कुमार विश्वकर्मा, राजेन्द्र तिवारी, अनिल पाण्डेय, डा0 दिवाकर तिवारी आदि ने बधाई दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *