शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी,के उपलक्ष्य में पूजन व कन्याभोज का हुआ आयोजन

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली।  बालिका विद्या मंदिर रायबरेली में शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी के उपलक्ष्य में कन्या भोज, पूजन एवं रावण दहन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नवरात्रि के सुअवसर पर विद्यालय के विशाल प्रांगण में मातारानी का भव्य, आकर्षक दरबार सजाया गया। जिसमें उनकी आकर्षक मनमोहक झांकी देखकर देखने वाले अभिभावकों का भी मन-मुग्ध हो गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह एवं हेड-मिस्ट्रेस संध्या अग्रवाल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मां का पूजन अर्चन संपन्न किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय की नन्हीं-नन्हीं कन्याओं को दही, जलेबी, केला आदि खिलाकर कन्या-भोज एवं कन्या-पूजन कर उनका आशीष प्राप्त किया। प्रोग्राम के दौरान पूरा का पूरा विद्यालय प्रांगण मातारानी की आरती, गीतों एवं उनके जयकारों से गूंजता रहा। विजयदशमी के उपलक्ष्य में लंकाधिपति रावण का विशाल पुतला बनाकर राम, रावण का युद्ध दिखाया गया। अंत में अत्याचारी, अन्यायी रावण का प्रभु श्री राम ने वध करके धरती को उसके अत्याचारों से मुक्त कराया। प्रभु श्री राम के तीरों से रावण के पुतले में आग लगते ही वह जलकर खाक हो गया। रावण-दहन के इस कार्यक्रम को देखकर स्कूल के बच्चों सहित उपस्थित अभिभावकों के अतिरिक्त अन्य आगंतुकों का मन भी मुग्ध हो गया। पूरा विद्यालय प्रांगण जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। श्री राम-सीता-लक्ष्मण एवं हनुमान आदि की भूमिका में क्रमशः आर्यन’ प्रत्यूष’ अन्वी’ युग की भूमिकाएं अनुपम एवं दर्शनीय रहीं। इस संपूर्ण कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने में एक्टिविटी इंचार्ज प्रमांशु श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में सार्थक शुक्ला, भावना श्रीवास्तव, नीतू सिंह, विनय सिंह, गरिमा अग्रवाल, अंजू त्रिपाठी, मंजू शर्मा, अंकिता, दिव्या और उनके सहयोगी शिक्षक साथियों का सराहनीय योगदान रहा।
  अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि नवरात्रि के इन नौ दिनों में जो श्रद्धा भक्ति पूर्वक मां के अनेकानेक रूपों की उपासना करता है, उसे सुख-शांति, समृद्धि और बुद्धि-विवेक प्राप्त होता है। विजयदशमी का त्योहार अधर्म पर धर्म एवं असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *