ऊंचाहार और रोहनिया सीएचसी में मरीजों को लगातार लिखी जा रही बाहरी दवाएं

Sara Samay News

 मरीजों ,तीमारदारों की जेबों पर खुलेआम डाला जा रहा डांका 

औषधि सप्लायर ,मेडिकल स्टोर संचालक और संबंधित डॉक्टर का गठजोड़

सरकार द्वारा पर्याप्त औषधि की सप्लाई होने के बाद भी खेला जा रहा बाहरी दवाएं लिखने का बड़ा खेल

सीएमओ रायबरेली ने कहा,सीएचसी सेंटरों पर उपलब्ध हैं पर्याप्त दवाएं,होगी कार्यवाही

        सूरज शुक्ल

(सारा समय न्यूज नेटवर्क)

ऊंचाहार रायबरेली । सरकार के निर्देश पर सीएचसी सेंटरों में लगातार पर्याप्त औषधियों की सप्लाई के बावजूद ऊंचाहार और रोहनिया सीएचसी के डॉक्टरो द्वारा अपने निजी स्वार्थ के चलते मरीजों को बाहरी दवाएं लिख रहे हैं ।ये दवाएं चोरी चुपके नहीं बल्कि खुलेआम लिखी जा रही हैं जो सीएचसी के इर्द गिर्द स्थापित मेडिकल स्टोरों से खरीदी जाती हैं ,आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि उक्त दवाएं केवल इन्हीं मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध हैं ।बताया जा रहा है कि उक्त दवाओं पर संबंधित डॉक्टर का मोटा कमीशन तय होता है ।

मां की पूजा अर्चना

मामला कई बार मीडिया की सुर्खियों में भी आया लेकिन तत्कालीन सीएमओ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया नतीजन कार्यवाही शून्य रही ।सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा मरीजों को  लगातार लिखी जा रही बाहरी दवाओं के कृत्य से न केवल विभाग की किरकिरी हो रही है बल्कि शासन की बेदाग छवि पर भी बट्टा लगाने का भर्षण प्रयास किया जा रहा है।मामले में सीएमओ रायबरेली डॉ नवीन चंद्रा का कहना है कि सीएचसी सेंटरों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं यदि इसके बावजूद अगर कोई भी डॉक्टर बाहरी दवाएं लिख रहा है तो उसपर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!