सलोन, रायबरेली।सलोन-ऊंचाहार मार्ग तेराहो गांव के समीप दो बाइको की जोरदार टक्कर में चप्पल व्यवसाई समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है।दुर्घटना में घायल दो युवकों को एम्स एवम व्यवसाई युवक को ट्रामा सेंटर रिफर किया गया है।सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।सलोन कस्बे के मोहल्ला चौधराना निवासी नसीम उमरन बाजार से तगादा लेकर सलोन लौट रहा था।दूसरी तरफ मटका निवासी सतीश शर्मा और सत्यम साहू बाइक लेकर उमरन किसी निमंत्रण में जा रहे थे।तेराहो गांव के समीप दोनो बाइको की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमें तीनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।नसीम को नगर के निजी नर्सिंग होम से ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया।जबकि सतीश और सत्यम को सीएचसी से एम्स रिफर किया गया है। डॉक्टर सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दो युवकों को सीएचसी गम्भीर हालात में लाया गया था।प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रिफर किया गया है।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि कस्बा के घायल व्यवसाई को निजी क्लिनिक से ट्रामा सेंटर भेजा गया है।अन्य को एम्स में भर्ती कराया गया है।दोनों बाइको की आपस मे टक्कर से हादसा हुआ है।जांच पड़ताल की जा रही है।