ब्लॉक संसाधन केंद्र राही व रोहनिया में आयोजित हुआ गणित ओलम्पियाड

Sara Samay News

डायट की तरफ से जारी पत्र के आधार पर विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा

टॉप टेन बच्चे अब जिला स्तर पर आयोजित होने वाले ओलम्पिया में करेंगे प्रतिभाग

सारा समय मीडिया

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में गणित के प्रति रूचि बढ़ाने व उनकी योग्यता के आधार पर विषय में निपुण करने के आधार पर गुरूवार को जिले सभी ब्लॉकों में गणित ओलम्पियाड आयोजित कराया गया। ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में प्रत्येक विद्यालय के दो बच्चों ने प्रतिभाग किया। राही ब्लॉक के बच्चों की प्रतियोगिता बीआरसी परिसर मुंशीगंज में आयोजित कराई गई। अमावां में एआरपी सतीश चौरसिया के नेतृत्व में गणित ओलंपियाड कराया गया। 

राही के खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा के निर्देश में मुंशीगंज परिसर में परीक्षा का आयोजन कराया गया। बीआरसी परिसर में आयोजित परीक्षा में 106 इतने बच्चों ने प्रतिभाग किया गया। इसमें से महज दस बच्चों का चयन किया गया है। बीईओ बृजलाल वर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में कम्पोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय के 106 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय मधुपुरी के अभिषेक कुमार, रतंसीपुर की शशि, भुएमऊ की सायल मौर्य व हर्षित यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय खागीपुर सड़वा के युवराज व सतीश, पूरे गोड़ियन के अर्पित मौर्य, चकबल्लीहार की रिया पटेल, लोधवारी के दुर्गेश, पीएम श्री सनही की साक्षी का चयन किया गया है। अब यह बच्चे जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। 

रोहनिया ब्लॉक में गणित ओलंपियाड की विकास खंड स्तरीय परीक्षा बीआरसी रोहनिया में संपन्न कराई गई। जिसमें विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विद्यालय स्तरीय परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 17 विद्यालयों के 34 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, संपन्न हुई परीक्षा में टॉप तीन प्रदर्शन करने वाले, टॉप 3 छात्र-छात्राओं क्रमशः सुनील कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर लबेदवा प्रथम स्थान, आंचल उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीगंज द्वितीय स्थान एवं विनीत उच्च प्राथमिक विद्यालय मतरमपुर तृतीय स्थान को खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव ने टी-शर्ट एवं ज्योमेट्री बॉक्स किट प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर एआरपी, डायट मेंटर, डीसी समन्वयक दीपक श्रीवास्तव, आशीष साहू, राजकुमार, अमृतलाल, बृजेश, राजू, नीलम, सुधा, निशा, सुमन, चंद्र मोहन, रोहनिया में भूपेंद्र गुप्ता, विजय प्रताप सिंह, उमेश कुमार एवं शिक्षक विनोद तिवारी, विकास शुक्ला, राहुल कुमार, शिक्षिका नीतू सिंह कुशवाहा, श्वेता सिंह एवं प्रतिभा यादव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!