ऊंचाहार-शॉट सर्किट से कैंटीन में भीषण आग लग गई, जब तक फायर यूनिट की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जाता, तब तक कैंटीन में रखा लाखों कीमत का सामान जलकर राख हो गया, पीड़ित ने मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दी है।
लालगंज कस्बा निवासी मनोज कुमार गुप्ता काफी समय से एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कैंटीन का संचालन करते है, बुधवार की देर रात शॉट सर्किट से कैंटीन में आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया थोड़ी ही देर में आग ने पूरी कैंटीन परिसर को अपने जद में ले लिया,सूचना पर सीआईएसएफ की फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पीड़ित संचालक के मुताबिक आग लगने से तकरीबन 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
क्षेत्रीय लेखपाल सीतेश सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया जायेगा।