मिशन शक्ति फेज -5 की प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन करने  रायबरेली पहुंचे आई. जी. जोन लखनऊ

Sara Samay News

रायबरेली की कानून व्यवस्था की  जमकर की सराहना 

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली ।शारदीय नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को मिशन शक्ति योजना फेज-5 की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। इसके

बाद रायबरेली की पुलिस ने इस योजना को सफल बनाने के लिए विशेष मुहिम छेड़ दी है।

इसी कड़ी में लखनऊ जोन के महानिरीक्षक (आईजी) तरुण

गाबा गुरुवार को रायबरेली दौरे पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने के लिए पंपलेट भी वितरित किए और योजना की प्रगति का अवलोकन किया।

आईजी तरुण गाबा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं और इसके लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) भी जारी की गई है।

प्रत्येक थाने में अलग मिशन शक्ति कार्यालय बनाया गया है। किसी भी पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज होने से लेकर उसकी संपूर्ण कानूनी कार्रवाई तक का विवरण मिशन शक्ति पोर्टल पर अंकित किया जाएगा। पुलिस महिलाओं से जुड़े सभी विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करेगी।

इस अभियान के तहत स्कूलों, बाजारों और निजी संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी महिलाओं की सुरक्षा व उत्थान के लिए काम कर रही संस्थाओं से संपर्क कर उनकी मॉनिटरिंग भी करेंगे।

आईजी ने रायबरेली की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध की स्थिति लगभग सामान्य है। जो घटनाएं घटती भी हैं, उनका खुलासा 24 से 72 घंटे के भीतर कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि रायबरेली पुलिस सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से सक्रिय और प्रतिबद्ध

है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!