सारा समय न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने भदोखर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। उनके सामने भूमि पर अवैध कब्जे, मारपीट, आपसी रंजिश, महिला उत्पीड़न आदि से संबंधित शिकायतें आयीं। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाए।
डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए। जिससे कि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी देखा। कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए।
मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदोखर की मीना मंच की बालिकाओं को भदोखर थाने का भ्रमण कराया गया जिसमें महिला हेल्प डेस्क प्रभारी इंस्पेक्टर रेखा द्वारा एफ०आई०आर० कराने तथा हेल्पलाइन नंबर और महिला हेल्प डेस्क के कार्यों के बारे में बालिकाओं को विधिवत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिकाओं से मिशन शक्ति बारे में चर्चा की और गांव-गांव घर-घर तक मिशन शक्ति का संदेश पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन एस.एस पाण्डेय प्रभारी मीना मंच द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, सीओ अरुण कुमार नौहवार, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इरफाना काजमी, सहयोगी प्रतिभा सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
थाना दिवस पर भदोखर में डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की शिकायतें, समयबद्ध निस्तारण के दिए कड़े निर्देश
