नवरात्रि की हर शाम माता जी के नाम ,हर शाम भक्ति रस में डूब जाते हैं भक्त
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार ,रायबरेली।शारदीय नवरात्र में जगह-जगह दुर्गा माता की आराधना मां की प्रतिमा सजाकर भक्ति भाव से भक्तगण मां की पूजा आरती कर प्रसाद वितरण कर रहे हैं। गदागंज ,गौरा , कुरौली,आदि जगहों पर मां के जय कारों से वातावरण गूंजायमान हो रहा है।जमुनापुर में सजी मां की झांकी लोगों का मन मोह रही है। वही कथावाचक राजेश निर्मोही सुल्तान पुर द्वारा देवी भागवत की कथा सुनाकर भक्तों में भक्ति भावना का रस पिघलाकर कार्यक्रम में भक्तों को भक्ति की धारा में जोड़ रहे हैं।इस अवसर पर जमुना पुर व्यापार मंडल अध्यक्ष व कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह राठौर, राकेस नारायण मिश्र पूर्व अध्यक्ष,जीतू सिंह प्रधान,विजय शंकर वैश्य, रामकिशोर दुबे,रविधर मिश्र , विवेक कुमार मिश्र,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अध्यक्ष अजय सिंह राठौर ने बताया कि 24सितम्बर दिन बुधवार को राजू रंगीला रायबरेली व ज्योती कमल बाराबंकी के बीच जबाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है।देबी भागवत की कथा एक सप्ताह लगातार शाम आठ बजे से रात दस बजे तक होगी।