सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-कोतवाली में तैनात रहे उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद कोतवाली में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान साथी स्टाफ व संभ्रांत लोगों द्वारा उसे भावभीनी विदाई दी गई।
बीते दिनों कोतवाली में तैनात रहे उपनिरीक्षक बृजेन्द्र सिंह का तबादला सदर कोतवाली व उपनिरीक्षक सचिन शर्मा का तबादला महराजगंज कोतवाली के लिए किया गया था, गुरुवार को कोतवाली में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान कोतवाल आदर्श कुमार सिंह व अन्य स्टाफ ने अंगवस्त्र देकर व फूलमाला पहनाकर उपनिरीक्षकों को भावभीनी विदाई दी, कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक बृजेंद्र सिंह व सचिन शर्मा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह,एनटीपीसी चौकी इंचार्ज आशीष मलिक, प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।