सलोन । सर्वोदय डिग्री कालेज सलोन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया , जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्रा जी ने बताया एक दिवसीय रोज़गार मेले में डॉन बोस्को (रॉयल इनफील्ड),जिसमे सेल्स एक्जीक्यूटीव, के पद पर स्नातक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल में प्रोजेक्ट मैनेजर ,ब्लॉक ऑफिसर के पद पर स्नातक योग्यता धारियों को रायबरेली जनपद में ही नियुक्ति दी जा रही है।इसके अतरिक्त शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी, पीपल ट्री ऑनलाइन, स्काफिया एग्रोटिक प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर, इनोविज़न लिमिटेड इत्यादि कंपनियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के तेज तर्रार असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप सिंह ने किया उन्होंने अपनी मनमोहक अंदाज में अतिथियों का का स्वागत करते हुए बेहतरीन शायरी से सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व पुस्तकालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कोरी ने उत्तरप्रदेश सरकार और भारत सरकार की विभिन्न रोज़गार परक योजनाओं पर प्रकाश डाला। डिग्री कालेज के प्राचार्य शांति भूषण सिंह ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रोज़गार की व्यवस्था करने को नाम चीन कंपनीज को बुला कर नियुक्ति दिलवाने का का काम किया। प्राचार्य डॉ शांतिभूषण सिंह ने सभागार में उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा अर्जित कर के आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है, और बताया कि भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। डॉ अहमद काजमी और डॉ श्रीकांत उपाध्याय ने विधायक को माल्याअर्पण किया और बेरोजगार शिक्षित युवकों को अलग अलग कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने में सहायता की।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशुतोष राय ने संबोधित करते हुए कहा की अध्ययन करने के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा र अवसर भी आपके पास है जिसका उपयोग करके अपने जीवन के आर्थिक पक्ष को मजबूत कर सकते हैं । डॉक्टर उर्मिला गौड़ ने बताया कि 7 कंपनियों के द्वारा लगभग 750 अभ्यर्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य था जिसमे 616 ने अप्लाई किया जिसमे लगभग 203 लोगो को रोज़गार प्रदान किया गया।डॉक्टर प्रियंका राय ने बताया की सबसे अधिक पुखराज हेल्थ केयर में48 ब्राइट फुटिर में 42 रॉयल इनफील्ड में 19,पीपल ट्री में 26,इनोविजन में 41 शिव शक्ति में 17 लोगो का चयन हुआ।डॉ विकास कुमार चौबे ने आए हुए बच्चों की काउंसलिंग की ,।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने भी रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक लोगो को संबोधित किया ।,प्रभारी कैरियर काउंसलिंग सर्वेश कुमार राय जी ने उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की विभिन्न रोज़गारपरक योजनाओं पर विस्तार से समझाया। इस अवसर पर डॉ वागीश मिश्र, डॉ श्वेता शुक्ला, आरती यादव, अजय यादव , के के शुक्ला , राजेंद्र , गुलशबा, मेला प्रभारी धीरेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।