बहन ने भाई से बताया जान का खतरा दिया शिकायती पत्र
ऊंचाहार रायबरेली (सारा समय) एक महिला को अपने ही सगे भाई और भाभी से जान का खतरा सता रहा है। महिला ने ऊंचाहार कोतवाल को अपने ही सगे भाई और भाभी पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसका सगा भाई पैसों के लिए उसको जान से मार देना चाहता है।
मामला ऊंचाहार नगर पंचायत क्षेत्र के कड़ मोहल्ला का है। कड़ मोहल्ला निवासी पुष्पा अग्रवाल ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है और बताया है की वह पति की मृत्यु के बाद से ही अपने मायके में भाई रमेश पुत्र आनंदी लाल और भाभी रानी अग्रवाल पत्नी रमेश के साथ लगभग तेरह वर्षों से रह रही है । लेकिन कुछ महीनों से भाई रमेश और भाभी रानी आए दिन मारपीट कर बिना खाना पानी दिए कमरे में बंद करके रखते हैं। और खाते में पड़े पैसों के लिए उक्त जन हमें जान से मार देना चाहते हैं। पुष्पा अग्रवाल ने बताया की बीते 28 मार्च को हुई इस घटना के बाद से ही तंग आकर जान माल की सुरक्षा के लिए घर छोड़कर वह अन्य जगह पर रह रही है लेकिन भाई रमेश और भाभी रानी उसके जानने पहचानने वालों पर झूठे आरोप लगाकर परेशान करने एवम दोबारा भाई के पास जाने पर जान माल का खतरा बताया है। और प्रकरण को दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।