सारा समय न्यूज नेटवर्क
सांगीपुर,प्रतापगढ़।क्षेत्र के पूरब देऊम गांव में बृज बिहारी मिश्र के आयोजन में श्रीमद भागवत कथा में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास पंडित विमल कृष्ण शास्त्री महराज ने भगवत कथा के छठे दिन व्यास गद्दी से बताया कि भगवान जन्म नही लेते वे जब जब भक्तो पर संकट पड़ता हैं तब तब किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पापियों का विनास कर सनातन धर्म की रक्षा करते हैं । पंडित बृज बिहारी मिश्र एवम मार्कण्डेय मिश्र की तरफ से आए हुए भक्तों का आभार व्यक्त किया गया। प्रधान विनोद सिंह, समाजसेवी पंडित कैलाश पति मिश्र, रामबोध शुक्ल व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोकधर दुबे ने कथा व्यास को पुष्प माला के साथ में अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।
इस मौके पर रामशरन शुक्ल, बबन पाण्डेय, विनोद सिंह, अशोक कुमार मौर्य, बड़े लाल तिवारी, वृजेश मिश्र, शशि पांडेय, रवि शंकर उपाध्याय, रामबरन मिश्र, पप्पू शुक्ल, श्रीप्रकाश मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।