सारा समय मीडिया
शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत वार्ड नम्बर एक 1 दामोदर खेड़ा स्थित बांदा- बहराइच राज्य मार्ग के किनारे बनी नाली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाली से शव को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सोमवार शाम करीब 6:30 बजे बर्जोर खेड़ा निवासी ज्ञानचंद उम्र 35 वर्ष जो राजगीर का काम करता था सुबह घर से निकला था दोबारा घर नहीं पहुंचा। जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों नाली के अन्दर पड़ा था। जिसकी सूचना वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाप्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि नशे का आदी था शव मिलने के कुछ देर पहले नाली के बाहर पड़ा। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।
इनसेट
2 साल से नहीं आ रही थी पत्नी
रोती विलखती मृतक की मां गुलाबा ने बताया कि वह दूसरे के खेत में धान लगाने गई थी। जब वह सुबह घर से निकली थी तो ज्ञान चंद्र घर में था शाम को पता चला कि तुम्हारे बेटे की मौत हो गई है 2 साल से बहू पूनम नहीं आ रही थी वह मायके में ही रह रहे थी,इसके कारण मृतक ज्ञानचंद परेशान रहता था। अनिकेत की मौत से पूजा,राज,अनिकेत,छाया सहित चार बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है।