सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के निर्माणाधीन बाईपास पर पट्टी रहस कैथवल गांव के निकट एक भीषण सड़क हादसा हुआ है ।सड़क हादसे में अनियंत्रित वातानुकूलित बस गौवंशों को रौंदते हुए बाईपास डिवाइडर में घुस गई ।घटना में आधा दर्जन ने अधिक गौवंशों की मौके पर ही दर्दनाक मौत जबकि कई अन्य घायल हैं ,घटना में बस चालक को भी गंभीर चोटें आई है ।
घटना सोमवार की प्रातः लगभग 5 बजे की बताई जा रही है ।घटना स्थल पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय सहित उपनिरीक्षक करुणाशंकर तिवारी की अगुवाई में स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद है।स्थानीय लोगों की मदद से मृत गौवंशों के शवों को बाहर निकालने ,क्षतिग्रस्त बस को हटाकर यातायात बहाल कराने का कार्य जारी है ।