डलमऊ नगर पंचायत में अटका कार्तिक मेलों का पैसा ,वेंडर परेशान

Sara Samay News

सरकार से आवंटित हो चुका है कार्तिक मेला डलमऊ का पैसा ,लेकिन नहीं किए जा रहे वेंडरों के भुगतान

कहीं इसमें भी तो नहीं पक रही कमीशन की खिचड़ी ,क्या कमीशन सेट होने पर ही होंगे भुगतान ?

सारा समय न्यूज नेटवर्क
डलमऊ रायबरेली । डलमऊ मेले के लिए सरकार से धन आवंटन के बावजूद भी अभी तक कार्यदाई संस्थाओं को उनका भुगतान नहीं मिला है जिसके लिए वे लगातार नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं बावजूद उन्हें लगातार जल्द भुगतान करने का महज आश्वाशन ही मिल रहा है।
गौरतलब है कि माह नवंबर में डलमऊ गंगा तट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक कार्तिक मेले का आयोजन हुआ था जिसमें प्रचार प्रसार के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक मनोरंजक कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए थे ।मेले में विभिन्न प्रकार की कार्यदाई संस्थाओं ने का कार्य करके मेले को सफल स्वरूप में संपन्न कराया ।मेले की व्यवस्था आदि के लिए सरकार ने तत्काल धन भी आवंटित कर दिया था किन्तु अधिकारियों और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अभी तक संबंधित संस्थाओं के भुगतान रोकें गए हैं ।
सूत्रों की माने तो कुछ अधिकारी बिना कमीशन के भुगतान करने न करने की फिराक में हैं ।बताया जा रहा है कि जिम्मेदारों में इसी बात को लेकर आपसी खिचड़ी पक रही है जिसमें अभी तक कोई सहमति नहीं बन पा रही है।
बताते हैं कि इसी लिए भुगतान में देरी की जा रही है।
अब जरा सोचिए कि भ्रष्टाचार विरोधी सरकार में निचले स्तर पर बैठे जिम्मेदार और अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारी सोच पर काम करेंगे तो सरकार की छवि पर इसका क्या असर जाएगा ।

सेसावन है पावन

सत्र 2021-22 के कार्तिक मेले का भी तमाम कार्यदाई संस्थाओं का अब तक नहीं किया गया भुगतान

शासन से आवंटित धन,भुगतान अधर में अब लटके?

डलमऊ रायबरेली । वर्ष 2021 -22 के डलमऊ कार्तिक मेले में कार्य कर चुकी कई कार्यदाई संस्थाओं का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है ,के कारण पूछो तो जिम्मेदार बताते हैं कि उसमें नगर पंचायत को सरकारी मेला बजट का आधा धन ही मिला था जिसकी वजह से भुगतान काफी भुगतान रोकें गए है ।

क्या कहते है एडीएम ?

खबर लिखे जाने तक अभी तक किसी भी जिम्मेदार का बयान नहीं आ सका है ……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *