ऊंचाहार के जब्बारीपुर ग्राम पंचायत में सूखा पड़ा मिला तालाब
ग्राम पंचायत सचिव ने कहा बरसात में इकट्ठा होगा तालाब में पानी
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । भीषण गर्मी को देखते हुए शासन के निर्देश के क्रम में जहां एक तरफ जलाशयों को भरवाने का कार्य करवाया जा रहा है ,और कहीं न कहीं जलाशयों के भरे जाने का ग्राम विकास विभाग द्वारा दावा भी किया जाने लगा है लेकिन इन दावों की हकीकत कुछ अलग है । आलम ये है कि जलाशय सूखे पड़े हुए हैं ,इस भीषण गर्मी में जलाशयों /तालाबों से धूल उड़ रही है ,ये बात और है कि जलाशयों पर मनरेगा योजना के लाखों रुपए कागजों में खर्च किए गए हैं बावजूद इसके तालाब सूखे पड़े हैं ।
सोमवार को मीडिया टीम ने ऊंचाहार विकास खंड के जब्बारी पुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव पूरे चंदऊ का निरीक्षण किया गया ।पड़ताल में गांव के भीतर स्थित तालाब मिला जिसपर अभी पिछले साल ही खुदाई आदि का कार्य करवाया गया था । लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता तो देखिए इस भीषण गर्मी में भी तालाब से धूल उड़ रही है ।
तालाब से उड़ती धूल कहीं न कहीं शासन और विभाग की मंशा पर पानी फेर रहा है।
ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत जब्बारीपुर में कुल पांच तालाब हैं जिनमें से 3 तालाबों में पानी की उपलब्धता है ।शेष एक का कार्य प्रगति पर है जबकि एक अन्य सूखा है ।बरसात होने पर जल संचयन किया जाएगा ।