ऊंचाहार-बुधवार को सवैया तिराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 84 वीं जयंती मनाई गई, सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, जिसके बाद पार्टी के विधानसभा महासचिव आशीष कुमार तिवारी ने क्षेत्र की 101 महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया।
महासचिव ने वहां मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी किसानों, शोषितों ,वंचितों,पिछड़ों के नेता ने उनके हक और सम्मान की लड़ाई में वो हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे।
सपा के वरिष्ठ नेता छविनाथ यादव ने कहा कि जब सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवप्रकाश,राजेंद्र तिवारी बाबा, रजोल सिंह भदौरिया,बुदून पांडेय, अमर बहादुर यादव, नरेंद्र शुक्ला, अभिषेक तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।