सारा समय न्यूज नेटवर्क
नसीराबाद, रायबरेली। तहसील सलोन के नसीराबाद थाना क्षेत्र में भीषण आग में जलकर कई बीघे गेहूं की खड़ी फसल और पराली जलकर राख हो गई। छतोह ब्लॉक के ग्राम सरांय में रविवार को दिन में लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई।तेज हवा में आग की लपटों ने देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल को लपेट लिया। मौके पर 112 पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया किन्तु जब तक दमकल पहुंचती तब तक राम फेर पुत्र भुल्ली का लगभग दो बीघा गेहूं और बंशी लाल पुत्र बैजू का लगभग सवा बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।इसके अलावा लगभग 60 बीघा पराली जल जाने से लाखों रूपए मूल्य के भूसे का भी नुकसान हो गया। तहसील मुख्यालय सलोन में स्थित फायर स्टेशन की दूरी 35 किमी से भी अधिक होने के कारण इस क्षेत्र को इसका कोई लाभ नहीं मिल पाता। अकसर सब कुछ राख होने के बाद ही फायर ब्रिगेड मौके तक पहुंचती है।