परिजनों ने गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ निकाला
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली। लगभग 20 घंटे पूर्व पूरे तीर मजरे खरौली के निकट गंगा नदी के पुल से गंगा नदी में गिरे अधेड़ का शव क्षेत्र के कल्यानी के पास गंगा नदी में मिला। परिजनों ने बताया कि पुल से फिसलकर गंगा नदी में अशोक गिर गए थे ।
परिजनों ने गोताखोरों की मदद से शव खोजने में सफलता पाई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि रविवार की सायं पूरे गुलाब निवासी अशोक राज विश्वकर्मा पूरे तीर स्थित गंगा नदी के पुल से नदी में गिर गए थे ।
सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी थी।उधर परिजन भी गोताखोरों की मदद से अशोक की खोज नदी में कर रहे थे।
लगभग 20 घंटे बाद परिजनों को सफलता हाथ लगी ।क्षेत्र के कल्यानी के पास से अशोक का शव गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।