ऊंचाहार के गंगा कटरी क्षेत्रों से शुरू होता है गांजे का अवैध कारोबार
ऊंचाहार से गैर जनपदों और प्रांतों तक होती है गांजे की तस्करी
सारा समय न्यूज मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । कहने को तो कानून के हाथ लंबे होते हैं,लेकिन कितने लंबे होते हैं ये देखना है तो बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ को देख लीजिए चोरी से लेकर लूट ,छीनैती ,और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है ,इन बढ़ते अपराधों के पीछे का मुख्य कारण है नशे का कारोबार ।
आलम ये है कि युवा पीढ़ी को भी बढ़ रहे नशे के कारोबार ने अपनी आगोश में जकड़ रखा है ,बढ़ रही बेरोजगारी में नशे के आदी हो रहे युवा अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं ,नतीजन लगातार अपराधिक वारदातों में बढ़ोत्तरी हो रही है ।
नशे के अवैध कारोबार की अगर बात करें तो गंगा कटरी क्षेत्र के गांव सबीसपुर,कोटिया चित्रा ,रामचंद्रपुर ,सनबिरवन, सराय हरदो, पिपरहा,के अलावा हटवा , पैड़ापुर ,जैसे गांवों का नाम सबसे पहले आता है।ये वो गांव हैं जो पुलिस रिकॉर्ड में नशे के अवैध कारोबार को लेकर दर्ज भी हैं ।इन्हीं गांवों से आज भी अवैध नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है ।
बताया जा रहा है कि नशे के इस अवैध कारोबार में खाकी के लोग भी शामिल है जो समय समय पर अपनी हिस्सेदारी लेते हैं।
सारा समय अगले अंकों में नशे के कारोबारियों और संलिप्तों की सूची साक्ष्यों के साथ प्रकाशित करेगा।