सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-महावीर का पुरवा नहर पुल के पास से पुलिस ने एक अभियुक्त को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेजने की कार्यवाई की गई है।
मंगलवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के कलवारन टोला निवासी अजय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कस्बे के कलवारन टोला निवासी अजय जायसवाल को जेल भेजा गया है।