सलोन। सलोन में कोल्ड स्टोर से आलू निकालने वाले किसानों से मनमानी तरीके से किराया वसूले जाने की मिली शिकायत के मामले में डीएम हर्षिता माथुर ने गम्भीर रुख अपनाया है डीएम हर्षिता माथुर ने जिला उद्यान अधिकारी को कोल्ड स्टोर संचालक के कारनामों की जांच सौंप कर सात दिन में सख्त कार्यवाही करवाये जाने का आश्वासन दिया है। सलोन जगतपुर मार्ग स्थित कटेहा गांव समीप सफारी कोल्ड स्टोर में आलू रखने वाले किसानों ने रसीद दिखाते हुए बताया की 120 रुपए प्रति बोरी किराया लेना चाहिए लेकिन मनमाने तरीके से सफरी कोल्ड स्टोर का संचालक 140 रुपए प्रति बोरी किराया वसूल कर रसीद काट रहा है। जिससे सैंकड़ों किसानों को भारी नुक़सान हो रहा है वही शिकायत कर्ता गौरी शंकर मिश्रा, राजेन्द्र मौर्य, संदीप यादव, सतीश तिवारी, सुबोध मौर्य, अतुल कुमार, पवन यादव, श्याम सुंदर, धीरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, हरि ओम, शम्भू, विनय मिश्र आदि ग्रामीणों ने मामले की लिखित शिकायत डीएम हर्षिता माथुर से कर दी। जिस पर डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी को एक सप्ताह जांच कर सख्त कार्यवाही का फरमान सुनाया है डीएम की इस सख्त रुख से क्षेत्र के अन्य कोल्ड स्टोर संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
Related Posts
योगीराज में क्या ऐसे सुरक्षित रहेंगी नारियां ?
- sarasamay
- September 22, 2023
- 0
. ….और फिर चढ़ा देवी का चढ़ौका,तो मामला गया ठंडे बस्ते में
- sarasamay
- January 5, 2024
- 0