सारा समय मीडिया
रायबरेली । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , सिटी मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत राजघाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों एवं राहत सामग्री की उपलब्धता सहित अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पूरे कार्यक्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाए।