सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन/ रायबरेली। तहसील क्षेत्र के मटका गांव में विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। किंतु वन विभाग कि लापरवाही से अजगर मौके से भाग निकला वहीं सुबह गांव के एक पुराने मकान में उसी अजगर के निकलने से वन विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। दरअसल पूरे डींगुर मटका गांव निवासी राजू मौर्या के खेत में विशालकाय अजगर निकलते ही ग्रामीणों कि भींड लग गई इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दूरभाष पर दिया। देर रात तक ग्रामीणों कि भींड वन विभाग के टीम का इंतजार करते रहे किंतु वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त कि है।