सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । दो दिन पूर्व एक ही दिन शाम ढले कोतवाली क्षेत्र के दो घरों में लगातार हुई चोरी की घटनाओं की गुत्थी अभी ऊंचाहार पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि शाम ढलते ही कस्बे के एक घर को चोरों ने फिर निशाना बना दिया । घर के पीछे से घर के अन्दर घुसे चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए की कीमत के जेवरात पार कर दिए ।
घटना उस वक्त हुई जब घर मालिक नागपुर गया हुआ था और उसके बीवी बच्चे मेला देखने गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर चोरों ने हांथ साफ कर दिया ।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है उधर लोगों में पुलिस के विरुद्ध रोष साफ दिखाई दे रहा था ।
घटना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित पिपरहा रोड की है।कस्बा निवासी मुशर्रफ किसी कार्य से नागपुर गाए हुए थे और उसके बीवी बच्चे मेला देखने गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर घर के पीछे से घर के अन्दर घुसे चोरों ने पांच हजार रुपए की नकदी सहित लगभग 5 लाख रुपए कीमत के जेवरात पार कर दिए ।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि दो दिन पूर्व इटौरा बुजुर्ग निवासी अजीत सिंह तथा बस स्टॉप निवासी शैलेश गुप्ता के घरों को चोरों ने निशाना बनाकर नकदी सहित लगभग 30 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए थे ।दोनों ही चोरियों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई थी कि शनिवार को शाम ढलते ही फिर से चोरों ने घटना की पुनरावृति कर दी ।
लगातार हो रही चोरी की वारदातों से जहां एक तरफ लोग दहशतजदा हैं तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में रोष देखने को मिल रहा है ।
कोतवाल संजय कुमार ने घटनाओं के जल्द खुलासे की बात कही है।