ऊंचाहार-रेलवे का लोहा चुराते दो युवकों की स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस द्वारा दोनों युवकों को रेलवे थाने ले जाया गया है।
मामला नगर स्थित रेलवे क्रासिंग का है, जहां फ्लाई ओवर बनने के बाद क्रासिंग को बन्द कर दिया गया है जिसके कारण लोगों का आवागमन इधर से नहीं होता।
मंगलवार की दोपहर क्रासिंग के पास दो युवक ट्रैक व उसके इर्द गिर्द पड़े लोहे को बोरी में भर रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी और सूचना रेलवे पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले जाया गया है।
बताया जा है कि दोनों युवक क्षेत्र के ही रहने वाले हैं ।
रेलवे का लोहा चुराते दो युवकों की स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर कर दी पिटाई
