सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार , रायबरेली । ऊंचाहार व्यापार मंडल के चुनाव कराने के प्रचार को लेकर बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने अपना बयान जारी करके इसे भ्रामक बताया है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निजी हित के लिए गुटबाजी करके इस तरह का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं , इससे सभी व्यापारी सावधान रहे । ऊंचाहार व्यापार मंडल एक पंजीकृत संस्था है , इस नाम से अन्य कोई संगठन नहीं है ।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर में व्यापार मंडल के चुनाव कराने का प्रचार किया जा रहा है , जिससे व्यापारियों में भ्रम की स्थित पैदा हो गई है । इस भ्रम को दूर करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य ने बुधवार को एक बयान जारी किया । उन्होंने बताया कि ऊंचाहार के व्यापारियों के हित को ध्यान में रखकर पूरे नगर को चार जोन में बांटकर व्यापार मंडल का विस्तार किया गया है । जिससे कुछ निजी स्वार्थी तत्व अपनी कुंठित मानसिकता के कारण व्यापार मंडल के चुनाव कराए जाने का प्रचार कर रहे है । उन्होंने कहा कि ऊंचाहार व्यापार मंडल अपने जिलाध्यक्ष बसंत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों के हित की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है । उन्होंने ऊंचाहार के व्यायारियों से अपील की है कि वह किसी भी भ्रामक प्रचार और किसी के बहकावे में न आवे और किसी चुनाव में भाग लेने की जरूरत नहीं है । उन्होंने कहा कि व्यापारी और व्यापार के हित में ऊंचाहार व्यापार मंडल उनके साथ खड़ा है । इस मौके पर प्रमुख रूप से राजू सोनी , एजाज अहमद, हरि शंकर साहू, मो. असलम, कंदर्ब रॉय, रामकुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे ।