माता मेडुली मंदिर मार्ग की दुर्दशा पर ग्रामीणों का आक्रोश, नवरात्र तक निर्माण न हुआ तो होगा धरना-प्रदर्शन

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

 सलोन (रायबरेली) : क्षेत्र के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता मेडुली मंदिर को जाने वाला मार्ग बदहाल स्थिति में है। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन टूटी-फूटी सड़क उनके लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है।

करीब चार महीने पहले नगर पंचायत द्वारा सड़क पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बड़े-बड़े बोल्डर डाले गए थे, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। इसके चलते श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को कच्चे व ऊबड़-खाबड़ मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। गुरुवार को सैकड़ों ग्रामीण और श्रद्धालु सड़क पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि नवरात्र तक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि लगभग एक दशक पूर्व बिना नाली निर्माण के इस मार्ग का डामरीकरण किया गया था, जिसके कारण थोड़ी ही बरसात में सड़क टूटकर खंडहर में तब्दील हो गई। नाले-नालियों की गंदगी और उनका खुला होना दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। आए दिन लोग गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्ते पर गिरकर घायल हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि माता मेडुली मार्ग के निर्माण की मांग वे पिछले पांच वर्षों से लगातार कर रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अब ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस मार्ग का निर्माण शुरू नहीं कराया, तो आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!