राष्ट्रीय डाक सप्ताह 7 से 11 अक्टूबर तक

Sara Samay News

9 अक्टूबर को मनाया गया अंतरराष्ट्रीय डाक दिवस

 स्कूली छात्रों ने डाकघर आकर जाना भारतीय डाक विभाग के बारे में, निकाली गई प्रभात फेरी

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। भारतीय डाक विभाग द्वारा 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में दिनांक 7 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस एवं 8 अक्टूबर को फिलैटली दिवस के रूप में मनाया गया। आज दिनांक 9 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय डाक दिवस के उपलक्ष्य पर प्रातः प्रधान डाकघर घंटाघर द्वारा पोस्ट मास्टर सुशील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में प्रभात फेरी निकाली गई एवं नागरिकों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में एवं डाक सप्ताह के बारे में जागरूक किया गया। विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्रों द्वारा डाकघर आकर डाक विभाग की विभिन्न शाखाओ में जाकर विभाग के बारे में जानकारी ली एवं विभाग की कार्यशैली के बारे में जाना। विभाग द्वारा ‘ फिट पोस्ट फिट इंडिया’ का संदेश आम जनमानस तक प्रभात फेरी निकाल कर पहुंचाया गया।

प्रधान डाकघर के डाकपाल सुशील कुमार शुक्ला ने बताया की विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना विभाग का लक्ष्य है एवं विभाग का प्रत्येक कर्मचारी सभी नागरिकों की विभाग संबंधी समस्याओं को सुनने के लिए तत्पर है ।

अधीक्षक डाकघर रायबरेली मंडल राकेश कुमार अवस्थी ने बताया की दिनांक 10 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें विभाग के कर्मचारी अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दूर-दराज इलाकों में कैंप लगाएंगे जिससे कि हाशिये पर स्थित व्यक्ति को भी विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस पर बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देते हुए सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार प्रसार हेतु डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के कैंप भी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *