ऊंचाहार,रायबरेली। सावन मास की पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को दूसरे दिन भी गोकना घाट पर स्नान के लिए लोगों का भारी सैलाब उमड़ा। गोकर्ण ऋषि की तपस्थली दक्षिण वाहिनी गंगा के गोकना घाट पर आधी रात से श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। स्नानार्थियों की हर हर गंगे के जयकारों और घण्टा घड़ियाल की ध्वनि से घाट गुंजायमान रहा। भक्तों ने स्नान ध्यान के साथ मंदिरों में जलाभिषेक किया और तीर्थपुरोहितों को दान दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति की और से आयोजित गंगा महा आरती एवं दीपदान में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर गंगा घाट पर कई बहनों ने भाईयों की कलाई में राखी बांधी और भाईयों ने रक्षा का वचन दिया। इस दौरान स्नानार्थियों ने घाट पर लगे मेले में खरीदारी की और झूलों का आनंद लिया। मेले में मिठाई, चाट, बितासखाने और राखियों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। खूब बिक्री हुई। इससे पूर्व हजारों श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया। समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि महादेव मंदिर गोकना घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। समिति की ओर से मंदिरों एवं घाटो की साफ-सफाई भी कराई गई। घाट पर स्नान और मेला में आए लोगों को स्नान के दौरान सुरक्षा संबंधी जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाती रही। घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह दलबल के साथ डटे रहे। समिति द्वारा निर्मल गंगा स्वच्छ जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी की गई। जिसमें लोगों से मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने, वृक्षारोपण करने तथा जल संरक्षण करने तथा बगैर मादक पदार्थों के सेवन से त्यौहार मनाने की भी सलाह दी गई।
Related Posts
विश्व योग दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
- sarasamay
- June 21, 2024
- 0