अनुदेशिका ने मुख्यमंत्री सहित स्थानीय कोतवाली में की मामले की लिखित शिकायत
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार।पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शराबी शिक्षक की काली करतूत बच्चों ने उजागर की तो खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच करने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया और मामला की इतिश्री कर दी गई ,लेकिन शिक्षक के हौसले दिन पर दिन उफान पर थे ,बताया जा रहा है कि शराबी शिक्षक ने इस बार महिला शिक्षिका के साथ शराब के नशे में बदसलूकी कर दी ।
मामला मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित स्थानीय कोतवाली भी पहुंचा शिक्षिका ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है ।
मामला ऊंचाहार विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनापुर का है । शिकायतीपत्र के अनुसार विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शैलेंद्र यादव ने नशे की हालत में उस वक्त विद्यालय की अनुदेशिका के साथ बदसलूकी करते हुए गाली गलौज की जब वह प्रातः के लगभग 9 बजे विद्यालय पहुंची । अनुदेशक के पद पर तैनात महिला ने सहायक अध्यापक पर जबरदस्ती करने का भी गंभीर आरोप लगाया है । लेकिन सवाल बड़ा है कि पूर्व में स्कूली बच्चों की शिकायत पर आखिर विभाग ने क्यों कोई कार्यवाही नहीं की ?नतीजन महिला स्टाफ के साथ हुई घटना आज सामने है ।फिलहाल कोतवाल अनिल सिंह ने प्रकरण की जांच कार्यवाही की बात कही है।
जबकि प्रकरण में जानकारी बावत जब खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।