सारा समय मीडिया
ऊंचाहार , रायबरेली । भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में नगर के कोतवाली रोड पर एक कैंप लगाया गया। भाजपा नेता ने पार्टी का कुनबा बढ़ाने के लिए आम जनमानस से अपील की, और कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान देने के लिए भाजपा की सदस्यता को लोग ग्रहण करें ।
इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और लोगों ने भाजपा की रीति और नीति के बारे में जानकारी हासिल की। लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भारत का आज विश्व स्तर पर अभ्युदय हो रहा है। देश आसमान की बुलंदी की ओर अग्रसर है। राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी लोग अपना योगदान दे रहे हैं ।उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि राष्ट्र के नवनिर्माण में आप भी भागीदार बने। इसके लिए पार्टी की नीति और रीति को समझ कर भाजपा की सदस्यता को ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्होंने कुल 150 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है । जिसमें मुख्य रूप से गुड्डन यादव ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मल पेडीवाल, संजय मिस्त्री, तुलसी राम, सुनील पांडेय, डॉक्टर पी कुमार, शमेंद्र सिन्हा,विकास महेंद्र, विजयपाल, अजय यादव, गुंजन त्रिवेदी, राहुल सोनी आदि मौजूद रहे।