ऊंचाहार रायबरेली । पीएचसी अरखा में तैनात फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा द्वारा क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल(पक्का ताल) पर एक निजी चिकित्सालय का संचालन करके मरीजों का इलाज करने व सरकारी दवाओं व उपकरणों का निजी चिकित्सालय में उपयोग करने के मामले को सारा समय मीडिया में प्रमुखता से उजागर करने के बाद हरकत में आए सीएमओ ने ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक से पूरे मामले का स्पष्टीकरण मांगा है जिसपर सीएचसी अधीक्षक ने संबंधित फार्मासिस्ट से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि मामले में जारी नोटिस का तीन दिनों के भीतर जवाब दें।
गौरतलब हैं कि सारा समय हिंदी समाचार पत्र ने अपने पिछले अंक में फार्मासिस्ट के कारनामों को सचित्र प्रकाशित किया था ।
प्रकरण में फार्मासिस्ट ने कैमरे पर अपने प्राइवेट चिकत्सालय में मरीजों के इलाज करने की बात को स्वीकार भी किया था ।
मामले में सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने खबर को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल से मामले का स्पष्टीकरण मांगा है जिसपर अधीक्षक ने फार्मासिस्ट देवी प्रसाद वर्मा से मामले में तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नोटिस का जवाब आने के बाद फार्मासिस्ट पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।