अपराधियों में नहीं है पुलिस का खौफ ,खुलेआम हो रही वारदातें
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । कोतवाली पुलिस मानो अपराधियों के लिए सामान्य लोग हो इसी लिए बेखौफ होकर अपराधी ,ताबड़तोड़ अपराधिक वारदातों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ हांथ पर हांथ रखकर बैठे हुए है शायद इन्ही कारणों से अब हुए वारदातों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
बुधवार की शाम क्षेत्र के ऊंचाहार दित्तीय से जिला पंचायत रहे गंगा गिरी निवासी रैयापुर majre कोटिया चित्रा,जमुनापुर के निकट मिठाई आदि की दुकान चलाते हैं ।बुधवार की शाम गंगा गिरी का लड़का सोनू गिरी दुकान से मोबाइल से बात करते हुए अपने घर जा तभी रैयापुर गांव के निकट सशस्त्र बदमाशो ने असलहा लहराते हुए झपट कर युवक का फोन छीन लिए और मौके से रफूचक्कर हो गए ।
पीड़ित ने मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है ।
कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि मामले की कोई सूचना नहीं मिली है,शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।