सारा समय मीडिया
रायबरेली । लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की। घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के रानी झलकारी बाई चौराहे की है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम सजीवन ने ई-रिक्शा को रोककर चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा।
इस पर ई-रिक्शा में बैठा धीरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा सिंह नाम का व्यक्ति उतर कर पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। बहस के दौरान उसने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर से मारपीट शुरू कर दी। वह अन्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड से भी भिड़ गया।
इस झड़प में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम सजीवन गिर गए और उन्हें चोट आई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर के अनुसार, आरोपी नशे की हालत में था। दरअसल, अधिक ट्रैफिक की वजह से वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा था।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी धीरेंद्र सिंह थाना भदोखर के कुचरिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ भदोखर थाने में पहले से मारपीट जैसे पांच मामलों में अभियोग पंजीकृत है।