सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मामला क्षेत्र के बटउआपुर मजरे कोटिया चित्रा गांव का है, गाँव निवासी जसवंत लाल की पुत्री रेनू 18 वर्ष ने रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी, जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे आनन फानन सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।