नसीराबाद, रायबरेली। अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी आज 30 अप्रैल मंगलवार को छतोह ब्लॉक मुख्यालय के पास बाबा भगवान दास कुटी के समीप सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगी जबकि कुछ समाचार पत्रों में उनके ग्राम पंचायत मेदापुर में बृजपाल पासवान के आवास पर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने की खबरें छपी हैं।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह और प्रधान संघ के अध्यक्ष बृजपाल पासवान ने बताया कि दीदी जी अपराह्न 4:30 बजे बाबा भगवान दास की कुटी छतोह के पास सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर डीह ब्लॉक के ग्राम मझिलहा, डीह और रामनगर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना होंगी। सायंकाल 7:45 बजे वे छतोह ब्लॉक की ग्राम पंचायत बारा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह के आवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में लोगों से मुखातिब होंगी।